Loading the player...


INFO:
Viral Video : सोशल मीडिया पर बेंगलुरु की के मंदिर की वीडियो जमकर वायरल हो रही है. वीडियो में एक महिला बार-बार मंदिर के अंदर जाने की कोशिश कर रही है लेकिन वहां मौजूद पुजारी के साथ उसकी बहस होती है और वह महिला को अंदर जाने से रोकता है. महिला के द्वारा बार-बार अंदर जाने की जिद के चलते पुजारी उस महिला की बेरहमी से पिटाई शुरू कर देता है. इतना ही नहीं पुजारी द्वारा महिला के बाल पकड़कर घसीटते हुए और लात-घूंसे बरसाते हुए सीसीटीवी वीडियो में साफ देखा जा सकता है. पुजारी ने कहा- भगवान वेंकटेश्वर को बताया था अपना पति बता रही थी महिला. Watch video on Zee News Hindi
temple priest heinous act with the woman in bengaluru watching video viewers will tremble | मंदिर के पुजारी ने महिला के साथ की ऐसी घिनौनी हरकत, वीडियो देख कांप उठेगी देखने वालों की रूह | Zee News Hindi